जय हो नंदा देवी तेरी जय बोला, गढ़ कुमौं की माता मेरी जय बोला

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम समिति देहरादून के लोक गायक रवि ब्यास और अराधना ने जय नंदा तेरी जय बोला.., पोस्ता बू छमा..., मेरु बुढ्या क ब्यौ च रे..., मेरु बाजू रंगारंग भी चरी..., लाटी काली माया मेरी.. आदि गीतों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया। सुमित्रा रावत ने खाई जाला केला..., जितेंद्र चौहान ने समधणी तुमरी हत्थौं की रस्याणं हो गे ई..., राकेश शाह ने जरा ठंडु चला दे, जरा मठु चला दे..., दयाशंकर फुलारा और गीता नेगी ने मेरा भाग फूटा भागुली..., लाली ओ लाली... गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम समिति देहरादून के अध्यक्ष राजीव चौहान, कलाकार नितिन व्यास, सतेंद्र भट्ट्, रवि विक्रम शाह, स्वाति नेगी, संजीता शाह, सीमा रावत, शालिनी सुंद्रियाल, विशाल ने शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर हेमलता नेगी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शकुंतला चौहान, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, बंटी भाटिया आदि मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड के बीच लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे हुए थे। नगर निगम कोटद्वार के सहयोग और हंसिका सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था एवं कौथगेर सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित शरदोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम समिति देहरादून के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समा बांधा। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी सराहा गया। घनानंद गगोडिया 'घन्ना भाई' ने हास्य व्यंग की प्रस्तुतियां देकर लोगों को खूब गुदगुदाया।