लोक गायिका संगीता ढ़ौंडियाल के गीतों पर थिरके श्रद्धालु

गोदी छोटी गांव स्थित श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में आयोजित सिद्धबाबा महोसव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौंडियाल की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। सिद्धबली बाबा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सिद्धबाबा महोसव का दो दशक से लगातार आयोजन हो रहा है, यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज का आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों के खात्मे के लिए संस्कृत वान होना आवश्यक है। इस मौके पर श्री सिद्धबाबा मेला समिति की ओर से विधायक को नगर व सिद्धबाबा मंदिर के विकास कार्य से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें खंड शिक्षा कार्यालय को कोटद्वार से दुगड्डा ब्लॉक में शिफ्ट करने, पीएचसी का उच्चीकरण करने, नगर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार स्थापित करने की मांग की गई।
इस मौके पर लैंसडौन के विधायक महंत दिलीप रावत और पूर्व ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर प्रशांत बडोनी ने भी जनता को संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका संगीता ढौंडियाल के ढोल दमों बज गीना..., रे मालू...., मेरा सौजण्या..., तेरी डोली सजिगे, छमोली सजगे... आदि गीतों पर उपस्थित जनसमुदाय जमकर थिरका। लोक गायक सौरभ मैठानी के बौ सुरीला..., तू रैंदी मां ऊँचा पहाडों मा..., भाना ए रंगीला भाना..., गिरीश सनवाल पहाड़ी का वकोटी की पार्वती....., सर्माथंग मिशिंग मिशिंग...., दिनेश चौनियाल जरा मठू चला दे...., आदि प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।